Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

Grower Pig Feed (Three Formula)

ग्रोवर पिग फीड  किसान भाइयो , कई बार हमारा अपना अनुभव रहा है कि सबसे ज्यादा परेशानी नये पिग फार्मर को पिग्लेट्स की ग्रोथ में आती है , कई बार देखा जाता है कि नए फार्मर को सही फीड फार्मूलेशन नहीं उपलब्ध हो पाती और सही समय पर किसान के पिग्लेट्स फिनिशिंग के लेवल तक नहीं पहुँच पाते। मैंने तो कई फार्मर के पिग्लेट्स ५ माह की उम्र में भी 18 से 25 किलो बजन तक के भी देखे हैं। अब किसी भी तरह की रेडीमेड पिग फीड लेने की जरुरत नहीं, आपका पैसा कीमती है, इसे बचायें। जितना एक्सट्रा पैसा फीड कम्पनियो को देते हैं , गरीबों में दान कर दें सुकून मिलेगा।  :) बहुत से नए किसान भाइयों के लिये , अभी हमने अपने फार्म पर एक प्रैक्टिकल कर के देखा , जिसका रिजल्ट बहुत अच्छा आया।  अगर आप अपने फार्म पर इस नए फार्मूलेशन से फीड बनाते हैं तो आपको किसी भी तरह की रेडीमेड फीड खरीदने की जद्दोजेहद नहीं करनी पड़ेगी और न ही किसी भी प्रकार का शक।  इस फीड के सारे इंग्रेडिएंट्स बहुत ही आसानी से बाजार में उपलब्ध हैं। पुराने पिग फार्मर अपनी फार्मूलेशन नहीं बताते थे , ये लो फ्री में फॉर्मूले पिग फीड बनाने के।