स्टार्टर पिग फीड के फॉर्मूले पुराने पिग फार्मर अपनी फार्मूलेशन नहीं बताते थे , ये लो फ्री में फॉर्मूले पिग फीड बनाने के। प्रिय किसान भाइयो, जब आप रेडीमेड फीड बाहर से किसी डिस्ट्रीब्यूटर से लेते हैं तो कम से कम 1रु प्रति किलो का प्रॉफिट तो डिस्ट्रीब्यूटर रखता है और कम से कम 2 रु प्रति किलोग्राम का प्रॉफिट कंपनी भी रखती है और इसमें डिस्ट्रीब्यूटर तक फीड पहुचने का किराया भी कम से कम 1 रु प्रति किलोग्राम तो आता ही होगा , फिर उसके बाद आप भी कुछ किराया खर्च करते ही होंगे । अतः ..... अब किसी भी तरह की रेडीमेड पिग फीड लेने की जरुरत नहीं, आपका पैसा कीमती है, इसे बचायें। जितना एक्सट्रा पैसा फीड कम्पनियो को देते हैं , गरीबों में दान कर दें सुकून मिलेगा। :) आजकल सबसे ज्यादा समस्या सूकर पालको को फीड की होती है , क्यूंकि सही और वैज्ञानिक आधार पर पिग फीड बनाना बहुत से किसान भाइयो को नहीं आता है और पुराने सफल पिग फार्मर अपनी फार्मूलेशन नहीं देते हैं। आज इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए मैंने यहाँ पिग फीड बनाने के कई फॉर्मूले बताये हैं ,आप भी अब किसी रेडीमेड फीड कम्पनी क...