भाइयो , कहानी बड़ी है, समय निकाल कर पढ़ें जरूर। रामायण में हनुमान जी जब समुद्र पार कर के लंका जा रहे थे , तो समुद्र में एक ऐसी राक्षसी रहती थी जो समुद्र के ऊपर से गुजरने वाली किसी भी जीव / वस्तु को खींच लेती थी और खा जाती थी । कभी सोचा कि क्या उसे समुद्र में मछलिया , जीवजंतु कम पड़ जाते थे खाने के लिए ? नहीं। थोड़ा सोचिये आज भी वही सब हो रहा है किसी को समस्या अपने साथ वालो से नहीं बल्कि खुद से ऊपर जो जा रहा है उस से है। कैसे भी गिराओ , नीचे गिराओ। मेहनत करिये , संघर्ष करिये और आगे बढिये। जिंदगी में अक्सर जब सफलता आपको मिलती है , तो आपसे जलन रखने वाले भी बहुत सारे लोग पैदा हो जाते हैं। इसी तरह हमारे साथ भी इसी तरह की गंदगी फ़ैलाने की कोशिश दो चार लोगों ने की है उसके कई कारण भी हैं जैसे कि १. बिजनेस में हमारा उनसे काफी आगे होना। २. नए लोगों को फ्री ट्रेनिंग देना। इससे कुछ लोगो की फर्जी महीने की लूट पर असर पड़ा होगा। अभी पिछले महीने मई 2019 में मैंने 15 नए पिंगफर्मिंग के भाइयो को फ्री ट्रेनिंग दी। ...