शूकरों में खुजली की समस्या
किसान भाइयो,
आमतौर पर सुकर पालन में जानवरों के खुजली की समस्या को देखा गया है। वैसे तो शरीर में होने वाली किसी भी समस्या के मुख्य रूप से निम्नलिखित ३ कारण ही होते हैं ,
- संतुलित आहार का न होना ,
- रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी ,
- वेक्टीटीरिअल संक्रमण
जब संतुलित आहार जानवर को नहीं मिल पाता तब शरीर में कई तरीके की समस्याएं होने लगती हैं। शरीर में खुजली की समस्या मुख्य रूप से ज़िंक की कमी के कारण होता है। पिछले बीते दशकों में जब रासायनिक खादों का इस्तेमाल न होकर जैविक खादों का प्रयोग खेती में हुआ करता था तब ज़िंक हरे चारे में पर्याप्त मात्रा में मिल जाया करती थी लेकिन अब स्थिति अच्छी नहीं है। आज की स्थिति में जब जमीन में ही ज़िंक नहीं है तो हरे चारे में भी ज़िंक की कमी हो गई है। इसलिए बेहतर होगा कि ज़िंक का प्रयोग फीड में कर दिया जाय।
खुजली की समस्या
समाधान / निदान :
- 100 ग्राम या 150 ग्राम ज़िंक सल्फेट पाउडर को प्रति 1 क्विंटल ड्राई फीड में मिला देना चाहिये। ऐसा करने से जानवर में जिंक की कमी दूर होगी और शीघ्र ही उनकी खुजली की समस्या दूर हो जाएगी।
- बहुत ही आसानी से पशुओं के मेडिकल स्टोर से IVERMECTIN साल्ट का इंजेक्शन लेकर लगाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये अपने निकटवर्ती पशु चिकित्सक से सलाह ले लेवें। सामान्यतया यह इंजेक्शन बाजार में HITECK के नाम से उपलब्ध है , जिसे प्रति 25 किलो शरीर के बजन पर 1 ML लगाया जाता है।
- ज़िंक ऑक्साइड 100 ग्राम को लगभग 250 ग्राम नारियल तेल में मिलाकर इसको खूब अच्छी तरह से मिला लें और लोशन बना लें , इसे किसी भी ब्रश या कपडे के माध्यम से जानवर के ऊपर लगा दें। एक दिन छोड़कर ऐसा करते रहे , खुजली की दिक्कत दूर हो जाएगी।
- कपूर 50 ग्राम ,
- गंधक 50 ग्राम ,
- सरसों का तेल 1 लीटर ,
कपूर
गंधक
बनाने की विधि : सरसों के 100 ग्राम तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें गंधक कपूर डालकर , जब यह ठीक से मिक्स हो जाये तो इसे अच्छी तरह से बाकी बचे हुए तेल में मिला लें , और किसी डब्बे में भरकर रख दें। आपकी दवाई तैयार है।
उपयोग की विधि : किसी भी ब्रश या कपडे के माध्यम से इसे जानवर की त्वचा पर लगायें क्रमशः पहले दिन, तीसरे दिन, पांचवे दिन। ऐसा करने से जानवर की त्वचा बिलकुल अच्छी हो जायेगी।
धन्यवाद
गौड़ एग्रो
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)
मोबाईल 09761491000 / 09758653000
ईमेल : gauragro@gmail.com
नोट : किसी भी उपचार के लिए कोई भी बाध्य नहीं है।
Good job bhai ji
ReplyDeleteThank you
Delete